Gold Silver

मानव तस्करी टीम ने की कार्यवाही

बीकानेर। बच्चों से बाल श्रम करवाने कानूनी अपराध है अगर होटल, दुकान व घर में कोई बच्चा कार्य करता है तो उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज होता है। ऐसा ही गंगाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक
ज्यूस दुकान पर एक नाबालिग बच्चे से कार्य करवा जा रहा है इस पर मानव तस्करी प्रकोष्ठ के सुभाष ने तुंरत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा गंगाशहर के मैन बाजार में एक ज्यूस की दुकान पर एक नाबालिग बच्चा कार्य कर रहा था। पुलिस ने बच्चे को मालिक से छुडवा लिया।पुलिस ने ज्यूस दुकान के मालिक दीपक पुत्र नवरतन बांठिया स्कूल के पास के खिलाफ मामला दर्ज करजांच गिरधारी सिंह को दी गई है।

Join Whatsapp 26