
आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले में मानवाधिकार आयोग ने लिया प्रसंज्ञान,एसपी से एक माह में मांगी रिपोर्ट्र





बीकानेर। आरटीआई कार्यकर्ता विजय दीक्षित पर हुए हमले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने परिवादी दीक्षित की शिकायत पर प्रसंज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर को नोटिस जारी किया है। नोटिस में एसपी को 14 अगस्त तक इसका जबाब देने निर्देशित किया गया है। इस संदर्भ में विजय दीक्षित ने पुलिस पर मिली भगती का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार का दरवाजा खडख़ड़ाया था और अपने परिवाद में बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले तीन नकाबपोशों की पहचान सहित वारदात में प्रयुक्त गाड़ी आरजे 10 सीए 6899 की सीसीटीवी फुटेज आ चुकी है और इसे पुलिस को उपलब्ध भी करवाया जा चुका है।
यह है मामला
आरटीआई कार्यकर्ता विजय दीक्षित ने चार जून को जेएनवीसी में एक मामला दर्ज करवाकर उन पर चार जनों द्वारा हमले का मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो दीक्षित ने इस मामले में मानवाधिकार को शिकायत की। जिस पर मानवाधिकार प्रसंज्ञान लिया और एसपी को एक माह में प्रकरण निपटाने के लिये पाबंद किया है।

