
बीकानेर/ प्रद्युमन को मौत के घाट उतारने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नगर निगम के अंधेरे में घात लगाकर बैठे यूआईटी के अधखुले नाले ने 20 साल के प्रद्युमन को मौत के घाट उतारने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने कलेक्टर, यूआईटी सचिव और नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया है। साथ ही दो सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
यह है पूरा मामला
राजपूत हाॅस्टल के सामने सड़क किनारे अधखुले नाले में रविवार रात आठ बजे बाइक सवार 20 वर्षीय प्रधुम्न सिंह सिंह गिर गया। वो डीपीएस स्कूल से अभिलेखागार की ओर जा रहा था। गिरने की आवाज सुन हाॅस्टल के कुछ स्टूडेंट बाहर निकले और घायल अवस्था में देख अस्पताल ले गए। प्रधुम्न अचेत था। कुछ बोल नहीं पाया तो उसके अंगूठे से उसका माेबाइल खाेला और घर के नंबर पर सूचना भी दी।
उसके परिजन अस्पताल में पहुंचे। चिकित्सकाें की सलाह पर सिटी स्कैन हुआ। रिपाेर्ट में काेई गंभीरता नजर नहीं आई इसलिए उसे घर भेज दिया। सुबह चार बजे घर पर अचानक फिर उसकी तबियत बिगड़ी तो वापस अस्पताल ले गए। एक घंटे इलाज चला लेकिन अलसुबह उसकी माैत हाे गई।


