Gold Silver

हुलिया और नाम बदलकर किराये के मकान में रह रहा था इनामी अपराधी,चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने में भाजपा नेता के भतीजे पर फायरिंग करने वाला ईनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित टीम ने जयपुर के प्रतापनगर स्थित एक फ्लेट से उसे हिरासत में लिया। जहां यह आरोपी अपना हुलिया और नाम बदलकर रह रहा था। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि गंगाशहर निवासी नरेन्द्र सुराणा के घर फिरौती मांगने की नीयत से फायरिंग कर उसकी गाड़ी जलाने के प्रकरण में नामजद शिवसिंह भलूरी पुत्र अभय सिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रताप नगर के हाऊसिंग बोर्ड एरिया में एक फ्लेट से इस पकड़ा है। जहां वह राजेन्द्र सिंह बनकर रह रहा था। पुलिस की इस टीम में सउनि ईश्वर सिंह,साइबर सैल के हैड कानि दीपक यादव,हैड कानि कानदार,महावीर प्रसाद,कानि सुभाष,दिलीप की भूमिका अहम रही। आपको बता दे कि इस पर तीन हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।

Join Whatsapp 26