हरिदास जी महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल धार्मिक आयोजन - Khulasa Online हरिदास जी महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल धार्मिक आयोजन - Khulasa Online

हरिदास जी महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल धार्मिक आयोजन

खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।

लूणकरणसर । (नी.स.) निकटवर्ती गारबदेसर गांव में महंत हरिदास महाराज की पुण्यतिथि पर विशाल धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ । पूर्व संध्या को हुई विशाल भजन संध्या में अमरकांत मिश्रा एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी । आयोजन में गारब देसर महंत मोहन दास महाराज व गोपालपुरा महंत तनसुख दास के सानिध्य में राजस्थान ,हरियाणा, पंजाब सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों स्वामी समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में श्री धन्नावंशी बैरागी समाज के पौराणिक इतिहास व बीदासर सम्मेलन पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया । आयोजन में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अन्य जाति व संतो के साथ समाज का झूठा इतिहास जोड़कर समाज का बिखराव करने वाले लोगों का समाज एकजुटता से बहिष्कार करें । सम्मेलन में पधारे सभी लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत लोभ, लालच या अन्य जातियों के दबाव व प्रलोभन में आकर समाज के पौराणिक इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर समाज में विखंडन व बिखराव पैदा करने का कुप्रयास करेंगे उन्हें अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों का समाज खुले मंच से बहिष्कार करेगा । सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में श्री धन्ना वंशी बैरागी स्वामी समाज के प्राचीन गौरव महंत द्वारों को मजबूत करने की बात कही । दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में पूर्व तहसीलदार गोवर्धन दास स्वामी, खारिया कनीराम महंत प्रतिनिधि हरदेव दास स्वामी, त्रिवेणी स्वामी समाज अध्यक्ष कैलाश स्वामी, गारबदेसर सरपंच अर्जुन दास, पूर्व सरपंच गणपत स्वामी, विक्रम स्वामी नाथवाना, प्रदीप स्वामी रावतसर, जिला परिषद सदस्य जगदीश स्वामी, नाथवाना सरपंच त्रिलोक दास स्वामी,पुनीत स्वामी बीकानेर, बंशीदास बीकानेर, एडवोकेट सूर्य प्रकाश स्वामी छापर, प्रधानाचार्य भरत कुमार रलिया, राजूदास स्वामी, पदमदास बीदासर, मदनदास मूंड नाथवाना, केशवदास आबसर, शंकर दास गेलासर, कालूदास छाबड़ा, मदन दास सारण नाथवाना, ख्यालिदास स्वामी लूणकरणसर, ब्रजदास हरियासर, लक्ष्मण दास जैतसर , लिछिदास पनपालिया, धनदास सोमासर, गणपत दास गोपालपुरा,मुन्नीराम दास जैतासर, कुंदन स्वामी सुजानगढ़, लालदास स्वामी,भागीरथ दास आबसर,भंवरदास जसवंतगढ़,किशोर दास कुनपालसर,गजानंद छापर सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे । संचालन किशोर दास सुजानगढ़ ने किया

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26