लूणकरणसर में मूंड के समर्थन में विशाल जनसभा,जाने क्या बोले मूंड

लूणकरणसर में मूंड के समर्थन में विशाल जनसभा,जाने क्या बोले मूंड

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में 25 नवम्बर को मतदान होने है। जिसको लेकर लूणकरणसर में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द मूंड द्वारा आज एक जनसभा आयोजित की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्गो,महिलाएं और युवा मौजूद हैं। इस जनसभा में दिग्गज नेता भूपेन्द्र हुड्डा भी पहुंचने वाले है। खुलासा न्यूज से बातचीत करते हुए राजेन्द्र मूंड ने विकास के मुद्दों को लेकर विभिन्न बातों पर अपनी बात रखी। मूंड ने कहा कि लूणकरणसर में बिजली के जीएसएस की कमी है जिसके चलते बिजली आपूर्ति में कमी रह जाती है साथ ही मंूंड ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी हमला बोला।

 

मूंड ने कहा कि लूणकरणसर इतने सालों के बाद भी विकास में पीछे है। निर्दलीय प्रत्याशियो ंको लेेकर मूूूंड ने कहा कि क्षेत्र की जनता समझदार है ओर वो अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट देंगी। विशाल जनसभा में अनेक गणमान्य और मौजीज लोग मौजूद रहें। जिसमें पूर्व विधायक मनीराम सियाग,पूर्व जिला परिषद सदस्य भागीरथ बिजारणियां,पूर्व प्रधान बृजलाल गोदारा,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष लेखराम भादू,जार सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी,सरपंच सुरनाणा के भंवरलाल,दाऊदसर सरपंच सफी मोहम्मद,किसान नेता भागीरथ मान,पूर्व सरंपंच काशीराम विश्नोई,प्रधान गफूर,सरपंच गणेशाराम मेघवाल,सरपंच मूंडसर चतरराम मूंड,सरंपंच हंसेरा मोहनलाल मूंड,पूर्व अध्यक्ष सेवादल किसनलाल विश्नोई,सरपंच सुरजमल,कालू सुरेश ढ़ाणी,अध्यक्ष नाई समाज के रत्तीराम नाई,युवा नेता भरतमल नायक,पूर्व सरपंच पीपेरां सोहन गोदारा,पूर्व पंचायत सदस्य डालूराम,पूर्व सरपंच सुरनाणा नोपराम मेघवाल,विश्रोई महासभा के ढुकलराम भादू,रामेश्वर जाखड़,विक्रम स्वामी,बिरमाराम ज्याणी,बाबू भाई कुरैशी,रामनिवासी कूकणा,कानाराम कूकणा सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |