गोचर व श्मशान भूमि में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी विरोध

गोचर व श्मशान भूमि में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी विरोध

खुलासा न्यूज बीकानेर। गोचर भूमि और श्मसान भूमि पर हो रहे अवैध खनन को लेकर श्रीकोलायत के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वीएसएलपी कंपनी द्वारा ग्राम गुड़ा की रोही की चरागाह भूमि पर लगातार अवैध रूप से खनन हो रहा है। जिसको लेकर आस पास के ग्रामीणों में लगातार विरोध है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कंपनी द्वारा विभिन्न समाज की शमशान भूमि पर कब्जा करके अवैध खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा गलत तरीके से इस क्षेत्र के गोचर में अवैध खनन करने का प्रयास कर रही है।
कंपनी द्वारा एक गांव से दूसरे गांव गुड़ा, डेह, साखला जाने वालो रास्तों पर खनन करके अवरोध कर दिया गया है। जिससे आमजन को समस्या हो रही है। ग्रामीणों की माग है कि रास्तो को खोलकर ग्रैवल सड़क का निर्माण किया जावे। लगातार दूसरे दिन ग्रामीणों के विरोध के बाद आज खनन स्थल पर कोलायत राजस्व विभाग के उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार पटवारी जेठाराम, गिरदावर राजेंद्र कुमार पहुंच कर मौका निरीक्षण किया और खनन विभाग के साथ जांच करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया। ग्रामीण जय प्रकाश जाजड़ा ने बताया की कोलायत पुलिस प्रशासन और खनन्न विभाग इन अवैध खनन माफियाओं के साथ मिली हुई है और जब तक अवैध खनन को पूर्ण रूप से बंध नही किया जाता है तब तक विरोध जारी रहेगा और नहीं तो जल्द ही मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।
मुख्यालय पर ज्ञापन देने में सरपंच गजे सिंह देवड़ा, हरजी राम मेघवाल,गेन सिंह साखला हरीकिशन भूतड़ा, शिवदान कुमार, भैरा राम पालीवाल, मनफूल गर्ग, रूपाराम भाट सहित सैकड़ों साखला गुड़ा डेह सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं कोलायत से अधिवक्ता दलीप सिंह ने कहा कि कंपनी लिज क्षेत्र से बाहर जाकर चारागाह भूमि और जोहड़ पायतन में खनन का प्रयास कर रही है जो ग़लत है इसको लेकर ग्रामीणों की और से उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करके कार्यवाही करवाई जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |