
तीन दिन में सोना-चांदी में भारी बढ़ोतरी, सर्राफा कमेटी ने भाव जारी किए






जयपुर. ग्लोबल बाजार में डिमांड बढ़ने के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में इजाफ ा शुरू हो गया है। पिछले 3 दिनों में स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 850 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत 3700 रुपए बढ़कर 59,700 पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन की वजह से सोने चांदी की कीमत में और ज्यादा इजाफा हो सकता है।
सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 53 हजार रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 51 हजार 600 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 34 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहींए चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 59 हजार 700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सोने.चांदी में निवेश बढ़ने लगा है। जिसकी वजह से एक बार फिर सोने और चांदी की कीमत में उछाल शुरू हो गया है। वहीं अगले कुछ दिनों में राखीए गणेश उत्सव और जन्माष्टमी जैसे पर्व आने वाले हैं। जिस पर लोग सोने चांदी में निवेश करते हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में अगले कुछ दिनों में सोने की कीमत 54 हजार तक पहुंच सकती है


