
भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार






नोखा. पुखराज शर्मा. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश में अवैध मादक पदार्थो पर पुलिस ने कार्रवाई की। सुजानगढ़ रोड़ पर एक मकान पर पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुआ है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड ने बताया कि 50 किलो डोडा पोस्त घर से बरामद किया गया। इसमें पुलिस ने राजाराम बिश्नोई को किया गिरफ्तार किया। आरोपी कुछ दिन पहले भी डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया था। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा है। इस दौरान सीओ भवानीसिंह मौजूद रहे।


