
बीकानेर में रितिक बॉक्सर के गुर्गे ने वकील को धमकाया और 4 लाख रु मांगे






खुलासा न्यूज़ बीकानेर | लॉरेंस गैंग और रितिक बॉक्सर गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने और धमकाने का सिलसिला जारी है। रितिक बॉक्सर के एक गुर्गे ने एक वकील को जान से मारने की धमकी दी और चार लाख रुपए मांगे। साथ ही, 40 हजार रुपए भी खाते में ट्रांसफर करा लिए। मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी वकील हिमांशु मिश्रा ने नामजद केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि गैंगस्टर रितिक
बॉक्सर के एक गुर्गे ने वीडियो और फोटो दिखाए। चार लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। वकील ने बताया कि 4 नवंबर 2022 को चौखूंटी पुलिया के पास अभय सिंह नाम के आरोपी ने रोककर चार लाख रुपए मांगे। इसके बाद 40 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए ।
नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया आरोपी अभय सिंह चैनपुरा के खिलाफ मामला
दर्ज कर लिया गया है। आरोपी इंद्रा कॉलोनी में रहता था, लेकिन फिलहाल फरार है। गौरतलब है कि बीकानेर निवासी भाजपा नेता दीपक पारीक से भी लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। 14 जनवरी 2022 को पारीक के पास लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम फोन आया था, जिसमें उनसे रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है।


