
जिले मे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने की फायरिंग






जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी क्लब पर देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस को करीब 17 से अधिक खोल मिले हैं। फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकेबंदी देर रात को लगा दी गई। घटना रात करीब 12 बजे की है।बदमाश पहले कार से जी क्लब पर पहुंचे। फिर वहां से निकल गए। कुछ ही देर बाद बाइक सवार तीन बदमाश आए। अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग के बाद यह सभी बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने देर रात तक शहर में कड़ी नाकेबंदी लगाई, लेकिन अभी तक कोई भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने की फायरिंगजी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रितिक बॉक्सर ने ली है। रितिक बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि राम-राम जयपुर। यह जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है यह मैंने ऋतिक बॉक्सर अनमोल विश्नोई ( लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है। याद रहे सबका नंबर आएगा….इसके बाद से पुलिस ने रितिक बॉक्सर को सर्च करना शुरू कर दिया है। रितिक के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक फायरिंग करने वाले किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


