Gold Silver

रितिक बॉक्सर ने बताए 40 गुर्गों के नाम, धरपकड़ के लिए पुलिस ने गठित की चार टीम

खुलासा न्यूज। भाजपा पार्षदों को व्हाट्सऐप पर वॉइस कॉल कर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की धमकी देकर फिरौती मांगने के संबंध में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड अवधि बढ़वाई। पूछताछ में रितिक बॉक्सर ने अपने 40 से अधिक गुर्गों के नाम बताए हैं। इनमें 10 गुर्गे हनुमानगढ़ जिले के हैं। इन गुर्गों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 4 स्पेशल टीमें गठित की हैं।एएसपी जस्साराम बोस ने सोमवार को जंक्शन पुलिस थाना में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने पीसी रिमांड अवधि के दौरान हुई पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पूछताछ में रितिक बॉक्सर ने अपने 40 से अधिक गुर्गे बताए हैं। इनमें करीब 10 गुर्गे हनुमानगढ़ के हैं। इन स्थानीय गुर्गों की धरपकड़ के लिए 4 स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। इससे पहले एक गुर्गे मणीशंकर को गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया जा चुका है। वहीं, संगरिया थाना क्षेत्र के नरेश पोटलिया को रितिक बॉक्सर ने एक बाइक और 15-20 कारतूस दिलवाए थे, जिनका उपयोग नरेश को जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग में करना था। नरेश पोटलिया ने उक्त बाइक और कारतूस सरदारशहर में पुलिस की नाकाबंदी के डर से सूने स्थान पर छुपा दिए गए थे। इसके संबंध में पुलिस थाना सरदारशहर में मुकदमा दर्ज है। सरदारशहर पुलिस की ओर से नरेश पोटलिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने कहा कि रितिक बॉक्सर के अन्य लोकल गुर्गों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। रितिक बॉक्सर से पूछताछ कर हथियार बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। प्रेस वार्ता में डीएसपी रमेश माचरा, प्रशिक्षु आरपीएस जयपाल सिंह, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा भी मौजूद थे। गौरतलब है कि भाजपा पार्षद राजेन्द्र कुमार पुत्र रामपत जाट निवासी वार्ड नम्बर 57, बिजली कॉलोनी सुरेशिया ने जंक्शन पुलिस थाना में 27 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके और पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ निवासी गांधीनगर जंक्शन के मोबाइल नम्बर पर 25 जनवरी को अज्ञात नम्बर से व्हाट्सऐप वॉइस कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेन्स गैंग के अनमोल बिश्नोई और रितिक बॉक्सर बताते हुए उससे एवं गुरदीप सिंह बराड़ से 50-50 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में हनुमानगढ़ पुलिस को हार्डकोर गैंगस्टर रितिक बॉक्सर की तलाश थी। जयपुर में जी क्लब के मालिक से 5 करोड़ की रंगदारी के मामले में हुई फायरिंग के दर्ज प्रकरण में जयपुर पुलिस ने पिछले दिनों गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया। हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना की टीम 27 मई को हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारण्ट पर केन्द्रीय कारागार जयपुर से हनुमानगढ़ लेकर पहुंची।

Join Whatsapp 26