Gold Silver

बीकानेर: तीन वर्षीय बच्ची की इंजेक्शन लगने के बाद मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

बीकानेर: तीन वर्षीय बच्ची की इंजेक्शन लगने के बाद मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
बीकानेर। जिले के छतरगढ़ स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में तीन वर्षीय बच्ची की इंजेक्शन लगने के बाद तबीयत बिगड़ने और मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया।

क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, 6 सीएसडी निवासी भागीरथ अपनी तीन साल की बुखार पीड़ित बच्ची को बुधवार को छतरगढ़ अस्पताल लेकर गया था, जहां उसे दवाइयां दी गईं। लेकिन बच्ची की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।

गुरुवार को भागीरथ फिर से बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। मजबूर होकर वह अस्पताल के एक कंपाउंडर श्रवण कुमार के घर गया। कंपाउंडर ने बच्ची को इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

अस्पताल पहुंचने पर बिगड़े हालात
भागीरथ ने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी और बच्ची को दोबारा अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्साकर्मियों ने उसे ड्रिप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी और रेफर कार्ड बनाने लगे, लेकिन इस दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

परिजनों का हंगामा, प्रशासन ने किया एक्शन
बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना दे दिया। जैसे ही यह सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को मिली, उन्होंने तुरंत कंपाउंडर श्रवण कुमार को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया।

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
परिजनों ने चिकित्सा प्रभारी और अन्य जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर भारी रोष है।

Join Whatsapp 26