
हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर और जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा ट्रेन में बदलाव






खुलासा न्यज, बीकानेर। हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर और जोधपुर/ बीकानेर-हावड़ा ट्रेन में बदलाव किया गया है। उत्तर-मध्य रेलवेके कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में बदलाव हुआ है। एक अक्टूबर से टूंडला, आगराफोर्ट, अछनेरा और भरतपुर स्टेशनों पर समय बदलेगा। 15 से 30 मिनट का संचालन समय में बदलाव होगा।


