हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपर फास्ट त्योहार स्पेशल रेल सेवा को होगा यहां से संचालन

हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपर फास्ट त्योहार स्पेशल रेल सेवा को होगा यहां से संचालन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली/त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवा होंगी। गाडी संख्या 02323, हावड़ा-बाडमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 4 से 25 दिसम्बर तक (04 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 18.50 बजे रवाना होकर रविवार को 07.05 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324, बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 9 से 30 दिसम्बर तक (04 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को बाडमेर से 15.55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 05.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।ये रेलसेवा आसनसोल,धनबाद जं.,कोडरमा,गया जं.,पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज जं.,कानपुर सेन्ट्रल,दिल्ली ,रेवाड़ी,सादुलपुर, चूरू,रतनगढ, सुजानगढ , लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, जोधपुर, समदड़ी, बालोतरा स्टेशनों पर ठहराव लेगी। इस रेलसवा में फर्स्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान, पेट्रीकार व पॉवरकार सहित 22 डिब्बे हांगे।

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी 

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर मंडल की 03 जोडी रेलगाडियों में द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

1. गाडी संख्या 04724/04723, भिवानी-कानपुर-भिवानी स्पेशल में भिवानी से दिनांक 26.11.20 से 31.12.20 तक एवं कानपुर से दिनांक 27.11.20 से 01.01.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
2. गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से दिनांक 28.11.20 से 30.11.20 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 30.11.20 से 02.12.20 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
3. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से दिनांक 30.11.20 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 01.12.20 को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |