
प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम कैसा रहेगा , अपडेट जानिए






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अगले 5 दिनों तक राजस्थान में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। उत्तर राजस्थान के इलाकों में शुष्क और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। जिससे रात के तापमान में 1-2 डिग्री की और गिरावट आने की संभावना है। वहीं उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है।
उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में सुबह कोहरा छाया रहा। ग्रामीण इलाकों के साथ शहर में भी सुबह-सुबह धुंध रही। बाईपास पर वाहन चालकों को धुंध के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सूरज उगने के बाद कुछ ही देर में धुंध का असर खत्म हो गया। जयपुर में सीजन का सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 5, चूरू में 4.3 और पिलानी में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


