ऐसे कैसे कसेगा शिकंजा,बड़े नेताओं धौंस दिखाने लगे है बड़े व्यवसायी,सीएमएचओ की टीम नमकीन भंडार पर कार्यवाही

ऐसे कैसे कसेगा शिकंजा,बड़े नेताओं धौंस दिखाने लगे है बड़े व्यवसायी,सीएमएचओ की टीम नमकीन भंडार पर कार्यवाही

खुलासा न्यूज,बीकानेर। त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए राज्य सरकार की ओर से चलाएं गये शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार तीसरे दिन चिकित्सा विभाग की असेर से ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। बुधवार सुबह जहां दाऊजी रोड स्थित रामजी दूध दही की फैक्ट्री पर कार्यवाही कर सैम्पल लिये गये। वहीं इसके बाद केईएम रोड स्थित बीकानेर नमकीन भंडार पर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा अपने दल सहित पहुंचा। जैसे ही सीएमएचओ की टीम पहुंची तो यहां खड़े संचालक बीकानेर के नेताजी से फोन पर बात करने का कहने पर डॉ. मीणा भड़क गये। इस बात को लेकर दुकानदार व सीएमएचओ में बहस भी हो गई। जिसके बाद मामले की नजाकत को समझते हुए संचालक ने टीम को अपनी कार्यवाही करने को कह दिया। मौके पर पहुंचे खुलासा की टीम से बातचीत में डॉ. मीणा ने बताया कि इस तरह राजनेताओं की धमकियों से डरने लग गए तो फिर वे काम कैसे कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि श्री बीकानेर नमकीन भंडार से मिठाई व अन्य नमकीन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गए है। उन्होंने यह भी बताया कि श्री बीकानेर नमकीन भंडार में राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की कोई पालना नहीं हो रही है, बल्कि सरकार का आदेश है कि नमकीन व मिष्ठान भंडारों में प्रत्येक मिठाई पर शुल्क रेट अंकित होनी चाहिए जो कि यहां पर नहीं थी। डॉ. मीणा ने संचालक को चेतावनी दी कि 15 मिनट के अंदर-अंदर राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निदेर्शों की पालना हो जानी चाहिए अन्यथा वे सीज की कार्रवाई कर देंगे। डॉ. मीणा ने बताया कि यहां से मिठाई व अन्य नमकीन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गए है जिनको लैब में भेजकर जांच करवाई जाएगी।

https://youtu.be/aRt4_SfE3A0

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |