
कोविड काल में बच्चों की कैसे करे देखभाल ? लें नि:शुल्क ऑनलाइन परामर्श






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पीडिएट्रिक्स एसोसिएशन की ओर से कोविड-19 के इस दौर में बच्चों की देखभाल कैसे करे ? विषय पर नि:शुल्क वेबिनार आयोजित कि जा रही है।आयोजन सचिव डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि इस सेमिनार में की-नोट स्पीकर के तौर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका स्वामी अपना परामर्श देगी वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह बिठू करेंगे। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस वेबिनार में बाल गोविन्दम स्कूल और वुमन पावर सोसाइटी का विशेष सहयोग मिलेगा वही तकनीक सहयोग इंजी. प्रशांत जोशी का रहेगा। सभी पंजीयन प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। कार्यक्रम में नि:शुल्क भाग लेने हेतु पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


