
अपने नंबर पर ऐसे सेट करें JioTune, अपनाएं ये चार तरीके





अगर आप जियो यूजर हैं और आप कोरोना वायरस अलर्ट कॉलर ट्यून को बदलकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इसके कुछ तरीके हैं. इसके लिए आपको जियो ट्यून ऐक्टिवेट करना होगा, जोकि जियो के ग्राहकों को मुफ्त में ऑफर किया जाता है.
कोई भी जियो यूजर मायजियोऐप, IVR या SMS के जरिए कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं. खास बात ये है कि आप किसी दूसरे जियो यूजर से इसे कॉपी भी कर सकते हैं.
अगर आपको कोई पसंदीदा सॉन्ग मायजियो ऐप में ना मिले तो आप जियोसावन ऐप के जरिए भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी का दावा है कि जियोट्यून्स लाइब्रेरी में 4 लाख से भी ज्यादा गाने ट्यून के लिए मौजूद हैं.
पहला तरीका:
– गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से मायजियो ऐप डाउनलोड करें.
– मायजियो ऐप ओपन करें और यूजफुल लिंक्स से जियो ट्यून्स सेलेक्ट करें.
– सॉन्ग प्रीव्यू करने के बाद ‘सेट एज जियोट्यून’ सेलेक्ट करें.
– इसके बाद SMS के जरिए कंफर्म कर दिया जाएगा.
दूसरा तरीका:
– जिस नंबर पर जियोट्यून सेट करना है उससे 56789 डायल करें.
– इसके बाद टॉप सॉन्ग्स से अपनी पसंद का सॉन्ग सेलेक्ट करें और उसे जियोट्यून बना लें.
तीसरा तरीका:
– अपनी पसंद के सॉन्ग/फिल्म/एल्बम के पहले 3 वर्ड्स के साथ 56789 (टोल-फ्री) पर SMS करें.
– इसके बाद आपके इनपुट से मिलते-जुलते सॉन्ग की लिस्ट आपको SMS के जरिए मिलेगी और जियोट्यून सेट करने को लेकर यहां आपको इंस्ट्रक्शन भी दिया जाएगा. आप चाहें तो 56789 पर ‘JT’ SMS कर इंस्ट्रक्शन फॉलो भी कर सकते हैं.
दूसरे जियो यूजर से कैसे कॉपी करें जियोट्यून?
– कॉल रिसीव होने से पहले ‘*’ प्रेस करें.
– इसके बाद कंफर्मेशन के लिए आपको SMS मिलेगा.
– इसके बाद आपको 30 मिनट के भीतर ‘Y’ लिखकर इस SMS का रिप्लाई देना होगा.


