
नागौर में गैंगस्टर का मर्डर कैसे हुआ ?: वकील बोला- मुझे भी लगी गोली, ऐसा लगा मौत आ गई






नागौर कोर्ट परिसर के बाहर सोमवार को दिनदहाड़े गैंगवार में शूटर्स ने गैंगस्टर (सेठी गैंग का सरगना) संदीप विश्नोई को गोली मारकर हत्या कर दी। आखिर ये घटनाक्रम कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शी वकील भंवरलाल ने जो बताया वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी, पढ़िए क्या हुआ था वहां…
दोपहर के करीब सवा बज रहे थे। मैं कोर्ट आया हुआ था। कार में फाइल रखी थी। फाइलें लेने के लिए मैं कार की तरफ बढ़ रहा था, तभी मेरे कानों में गोलियों की तेज आवाज आई। मैं सहम सा गया। हिम्मत करके पीछे मुड़कर देखा तो सड़क पर गोलियों के खोल बिखरे थे। चारों-तरफ खून बिखरा हुआ था। अचानक एक गोली मेरे हाथ को भी छूती हुई निकली। ऐसा लगा जैसे मौत आ गई। मैं कांपने लगा।
मैंने देखा कि तीन बदमाश कोर्ट के बाहर अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए भाग रहे हैं। सड़क पर हर कोई इधर-उधर भाग रहा था। अफरा-तफरी मची थी।


