कैसा हो बजट हमारा विषय पर विभिन्न वर्गों के लोगों ने रखे अपने विचार

कैसा हो बजट हमारा विषय पर विभिन्न वर्गों के लोगों ने रखे अपने विचार

 

बीकानेर| आगामी दिनों में प्रस्तुत होने वाले बजट के ऊपर वेल्थॉनिक कैपिटल और निर्विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के विभिन्न वर्गों के विशिष्ट लोगों के साथ “कैसा हो बजट हमारा विषय” पर दिनांक 24 जनवरी को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित वेल्थॉनिक कैपिटल ऑफिस में परिचर्चा का आयोजन किया गया । कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने बताया कि इस परिचर्चा में उद्योग, चिकित्सा, शिक्षा, समाज एवं खेल सहित विभिन्न वर्गों के लोगों को आमंत्रित करने के पीछे का महत्व उनके सुझाव जानना था कि हमारे शहर और देश पर आने वाले बजट का कैसा असर रहेगा। क्योंकि बजट हर आम और खास के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों पर इम्पैक्ट करता है।
इस परिचर्चा का संयोजन करते डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि परिचर्चा में विषय प्रवर्तन करते हुए आर्थिक मामलो के जानकर डॉ. पी. एस. वोहरा ने बजट में तीन वर्गो पर विशेष ध्यान देना चाहिए | सीए सुधीश शर्मा ने जीएसटी को सामान्य रूप से लागू करना चाहिए वही बीकानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने सरकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना चाहिए| डॉ. श्रीमाली ने बताया कि परिचर्चा में कमल कल्ला, अध्यक्ष, राजस्थान वुलन इंडस्ट्री, सारा टेक के राजू सिंह, शरद आचार्य, फाउंडर चेयरमैन, बुल पाँवर,अविनाश जोशी, निदेशक, दीन दयाल बी. एड. कॉलेज,ई. भूपेंद्र मिढ़ा, डायरेक्टर, कांसेप्ट,गोविन्द भादू, मोटिवेशनल स्पीकर,संदीप शर्मा, सीनियर डिवीज़न मैनेजर, एसबीआई लाइफ,हरीश बी शर्मा, वरिष्ठ नाटककार व लेखक,मान सिंह नरुका, निदेशक, शिवम डेवलपर्स, सीएस सुरेंद्र हर्ष, डॉ. विकास पारीक, एमडी,जीवन रक्षा हॉस्पिटल, रामरतन धारनिया, एमडी राजाराम धारनिया ऑटोमोबाइल, नितेश गोयल, टीवी पत्रकार रौनक व्यास, विंसम के सुरेंद्र धारनिया, ईसीबी प्रिंसिपल मनोज कुड़ी, शिशु रोग चिकित्सक डॉ. एल. सी. बेद ने अपने विचार रख कर परिचर्चा को सार्थक बनाया |
वेल्थॉनिक कैपिटल के नवनिर्मित ऑफिस में विभिन्न वक्ताओं के पधारने पर सभी का आभार कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने दिया |

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |