
पंजाब में बीकानेर के नेताओं का कितना चलेगा जादू ?





खुलासा न्यूज, बीकानेर। (लोकेश कुमार बोहरा) पंजाब विधानसभा चुनाव का संग्राम में बीकानेर जिले के कांग्रेस बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने डेरा डाल रखा है। एक तरफ भाजपा के नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई तो दूसरी तरफ पंजाब चुनाव के अबोहर प्रभारी विशनाराम सियाग अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं । बिहारीलाल बिश्नोई के साथ बीजेपी नेता भाजपा ओबीसी जिला अध्यक्ष भंवर जांगिड़ महामंत्री मदन दास स्वामी फकीरचंद संतराम भोबरिया पंजाब के फाजिल्का में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। वहीं बिसनाराम के साथ कांग्रेस जिला देहात जिला महासचिव मनोज कुमार मूड एनएसयूआई के युवा कांग्रेस नेता किशन गोदारा अरुण थोरी अबोहर प्रत्याशी संदीप जाखड़ के पक्ष में डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं । अब देखना है बीकानेर के नेताओं का कितना जादू चलता है ।


