
बीकानेर में 1 जनवरी से 16 मई तक कितने सैंपल लिए, जानिए पॉजीटिव केस और रिकवरी रेट





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच आज सीएमएचओ सुकुमार ने अहम जानकारी दी है। सीएमएचओ ने बताया कि 1 जनवरी 2021 से 16 मई तक स्वास्थ्य विभाग बीकानेर द्वारा 128235 सैंपल लिए गए है। जिनमें से 23444 लोग पॉजीटिव मिले है। पॉजीटिव रेट 18 प्रतिशत है। सीएमएचओ ने बताया कि पॉजीटिव मिले लोगों में से करीब 70 प्रतिशत यानि की 16480 लोग ठीक हो चुके है,जबकि कोरोना के कारण 216 लोगों की मौत हो गयी है। सीएमएचओ ने बताया कि बीकानेर में डेथ रेट 1.13 प्रतिशत है। सीएमएचओ ने कहा कि बीमारी से डरने की बजाय हिम्मत और हौसले से काम ले जिससे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके। सीएमएचओ ने बताया कि हमारी टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है फिर लोगों को कुछ दिक्कत हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे और दवाई ले।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |