Gold Silver

दो दिवसीय विशेष अभियान में किस थाने की पुलिस ने कितनी कार्रवाईयां की? देखें यह रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु आईजी रेंज बीकानेर द्वारा चलाये गये दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत बीकानेर जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें कोटगेट पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें चौधरी कॉलोनी निवासी मुकेश, शेखों का मोहल्ला हुसैन शेख, बड़ी गुवाड़ निवासी सोनू पुत्र पूनमचंद, चौतिना कुआं क्षेत्र निवासी देवेन्द्र कौशिक, स्टेशन रोड निवासी सुरेश कुमार, वाल्मिकी बस्ती बड़ी गुवाड़ गोगामेड़ी निवासी बंटी श्योता, चौपड़ा बाड़ी निवासी मनोज, नायकों का मौहल्ला गोगागेट हनुमान नायक उर्फ हर्षित, बीदासर बारी निवासी भुवनेश देवड़ा, धोबी तलाई निवासी यतिंद्र गौड उर्फ नितिन गौड़ को गिरफ्तार किया।
वहीं, इसी अभियान के तहत नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते अलग-अलग प्रकरणों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें धोखाधड़ी कर कूटरचित व मिथ्या दस्तावेज तैयार करने का आरोपी अस्थाई पोस्टमैन गिरफ्तार जिसमें आथुणा बास रासीसर निवासी बाबुलाल को गिरफ्तार किया। जानलेवा हमले के मामले में जैसलसर निवासी सोहनदास व बलदेव दास को गिरफ्तार किया। ट्रोला चोरी कर फर्जी नंबर लगाने के प्रकरण में दूसरा आरोपी सोमलसर निवासी श्रीराम को गिरफ्तार किया। डोडा पोस्त बचने के आरोपी जोधपुर जिले के रहने वाले मुस्तकी उर्फ हकीम पुत्र सफी मोहम्मद को गिरफ्तार किया।
इसी अभियान के तहत कोलायत पुलिस ने कार्रवाई करते अवैध खनन/परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार लालमदेसर मगरा गोदारा बास निवासी भोमराज पुत्र चिमाराम जाट गिरफ्तार किया।
वहीं बज्जू पुलिस ने छ: आदतन अपराधी व आठ गिरफ्तारी वारंटी सहित एक स्टैडिंग वारंटी को गिरफ्तार किया। वहीं पांचू पुलिस ने छ: माह से फरार यारू खां उर्फ यार मोहम्मद को गिरफ्तार किया।
वहीं खाजूवाला पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नवम्बर 2022 में संग्रामपुर पोस्ट के पास से एक खेत में से दो किलो हेरोइन बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आज कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ निवासी हाल 3बी पक्की के जसवंतिसंह उर्फ जस्सा पुत्र दलीपसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ दस हजार का इनाम थी। नशा तस्कर इतना शातिर था कि उसने पुलिस की आंखो में धूल झोंकने के लिए आधार कार्ड का पता तक बदल लिया था। आरोपी अंतरर्राष्ट्रीय तस्करी में वांछित था। जिससे पुछताछ जारी है। वहीं, खाजूवाला पुलिस ने देशी कट्टा (पिस्टल) सहित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाप अलग-अलग थानों में करीब 20 मुकदमें दर्ज है। पुलिस के अनुसार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें खाजूवाला थाना के हिस्ट्रीशीटर राजेश कुमार तर्ड पुत्र रामेश्वर बिश्नोई निवासी खाजूवाला को खड़सरी धाम डेरा 10 केवाईडी से एक अवैध देशी कट्टा (पिस्टल) सहित गिरफ्तार किया गया। जिसे कोर्ट में पेश कर भेज भिजवाया।

Join Whatsapp 26