Gold Silver

बॉर्डर पर कैसे पहुंची हेरोइन,एनसीबी की टीम पहुंची,पाक रैंजर्स को बुलाया

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर पर अब तक की सबसे बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ होने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हेरोइन के उत्पादन से लेकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है। नारको टेरेरिज्म को हवा दे रही इस तस्करी के खिलाफ अब न सिर्फ डोजियर तैयार हो रहा है बल्कि इंटरपोल की मदद भी ली जा सकती है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उधर,बीएसएफ ने एक प्रोटेस्ट नोट जारी करते हुए पाकिस्तान रेंजर को बांदली पोस्ट पर बुलाया है। उनसे पूछा जायेगा कि तस्कर कौन थे और कहां से आए थे? बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल रेंजर्स हमें सहयोग कर रहे हैं। जिस जगह ये तस्करी हो रही थी, उससे महज पचास मीटर की दूरी पर पाकिस्तान का ओपी टॉवर था। भारतीय सीमा पर तस्करी वाले स्थान पर लगातार बढ़ रही हलचल से पाकिस्तानी रेंजर्स में भी हड़बड़ी नजर आ रही है।किसी आतंकवादी संगठन और पाकिस्तानी रैंजर्स के इस कार्रवाई में शामिल होने के सवाल पर सिंह ने कहा कि हम निश्चित रूप से ऐसे हैंड्ल्स को एक्सप्लोर करेंगे, जो इसके पीछे जुड़े हुए हैं। जब भी इस तरह के केसेज सामने आते हैं तो यह लिंक जरूर देखे जाते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो नेशनल इनवेस्टिगेशन ब्यूरो को इस मामले की जांच की जायेगी। अगर किसी आतंकवादी संगठन की भूमिका जांच में सामने आती है तो एक बार फिर मीडिया को बताया जायेगा। अभी हम लिंक को एक से दूसरे से जोडऩे में जुटे हुए हैं। यह बहुत सघन प्रक्रिया है। अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा। वैसे यह तो निश्चित है कि बॉर्डर पार से सामान आ रहा है तो कोई न कोई वहां से भेज रहा है। ऐसे लोगों के बारे में हम पता करे ंगे। डोजियर बनाने का कारण यह है कि कुछ एक स्मगलर है जो अक्सर इस तरह से ड्रग्स भारत को पुश कर रहे हैं। ऐसे माफिया के खिलाफ इंटरपोल की मदद से कार्रवाई की जायेगी। पाकिस्तानी स्मगलर मलिक चौधरी से जुड़े सवाल पर सिंह ने कहा कि इस सवाल का जवाब बाद में दिया जायेगा।
पंजाब में ज्यादा तस्करी
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने कहा कि पंजाब से सर्वाधिक तस्करी हो रही है। अब तक पाकिस्तान से सटी सीमा में पंजाब से 270 से 300 किलो के आसपास, जम्मू फ्रंटियर से 61 किलो के आसपास हेरोइन बरामद हुई है। इस कार्रवाई से पहले तक राजस्थान फ्रंटियर से महज 8 किलो हेरोइन जब्त हुई थी। पंजाब में यह घटनाएं ज्यादा होती है। पिछले इतिहास पर नजर डाले तो बीकानेर में सीज की गई हेरोईन अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
अफगानिस्तान से नब्बे फीसदी आपूर्ति
दुनिया की सबसे ज्यादा अफीम व हेरोइन की तस्करी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर से होती है। वहीं से यह भारत आती है। भारत आने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचती है। इतना ही नहीं भारत से अन्य देशों में भी हेरोइन जाती है। दुनिया का कोई हिस्सा नहीं बचा है जहां अफगानिस्तान से हेरोइन नहीं जाता हो। भारत अब एक मेजर ट्रांजिट पोल बन गया है। अफीम को प्रोसेस करने का काम अब भारत में भी हो रहा है।
बीकानेर रेंज में हुई कार्रवाई
बुधवार की रात बीएसएफ ने बांदली पोस्ट पर करीब तीन सौ करोड़ रुपए की हेरोइन की तस्करी रोकी थी। इस दौरान पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों से जांइट इंट्रोगेशन हुआ है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वो हेरोइन लेने के लिए ही बॉर्डर पर आए थे। अब इन युवकों से सभी दल पूछताछ करके अन्य सुराग तलाशे जा रहे हैं।

Join Whatsapp 26