स‍िर्फ 1.8 लाख बन गए 984 करोड़, कैसे इस स्‍टॉक ने 2024 में बना दिया करोड़पति?

स‍िर्फ 1.8 लाख बन गए 984 करोड़, कैसे इस स्‍टॉक ने 2024 में बना दिया करोड़पति?

स‍िर्फ 1.8 लाख बन गए 984 करोड़, कैसे इस स्‍टॉक ने 2024 में बना दिया करोड़पति?

खुलासा न्यूज़। शेयर बाजार में आपने बहुत से स्‍टॉक के बारे में सुना होगा कि उसने लोगों को कम समय में करोड़पति बना दिया, लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसे शेयर के बारे में सुना है, जिसने कम समय में 900 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम दी है. वह भी सिर्फ 1.8 लाख रुपये ही निवेश करके, नहीं ना? आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को कम समय में करोड़पति ही नहीं बनाया, बल्कि देश के अमीरों में शुमार होने का मौका दिया.

BSE में लिस्‍टेड एक कंपनी के शेयरों ने छह महीने के भीतर 55,751 गुना रिटर्न दिया है. सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी के पास केवल 322 पब्लिक शेयरहोल्‍डर्स थे और इसमें छह प्रमोटर्स को जोड़ने पर कुल शेयर होल्‍डर्स की संख्या 328 हो जाती है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेंशन 3,804 करोड़ रुपये है.

कंपनी में केवल 50,000 शेयर पब्लिक शेयरधारकों के पास हैं, जो कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. इनमें 284 खुदरा निवेशक शामिल हैं, जिनके पास 2 लाख रुपये तक के शेयर हैं, जो कंपनी में 7.43 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. पिछली कुछ तिमाहियों में खुदरा शेयरधारकों की संख्या में बहुत अधिक बदलाव नहीं आया है.

1.77 लाख बन गए 984 करोड़
दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शेयर की, जिसकी हाल फिलहाल में खूब चर्चा हो रही थी. यह भारत का सबसे महंगा शेयर है, जिसका नाम एल्सिड इंवेस्‍टमेंट (Elcid Investment Share) है. जून में यह शेयर सिर्फ 3.53 रुपये पर था. 322 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास इस कंपनी में सिर्फ 1.77 लाख रुपये के शेयर थे, जो आज उनकी कीमत 984 करोड़ रुपये हो चुकी है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |