कितना खतरनाक है फिर दुनिया की टेंशन बढ़ा रहा कोरोना का नया वैरिएंट - Khulasa Online कितना खतरनाक है फिर दुनिया की टेंशन बढ़ा रहा कोरोना का नया वैरिएंट - Khulasa Online

कितना खतरनाक है फिर दुनिया की टेंशन बढ़ा रहा कोरोना का नया वैरिएंट

नई दिल्ली, एजेंसियां। ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट(स्वरूप) सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में इस नए वैरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है। ब्रिटेन में तो इस नए वैरिएंट के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते तीन दिनों से 50 हजार के आसपास है। कोरोना महामारी की खत्म होती दिख रही जंग को इस नए वैरिएंट ने फिर से चुनौतीपूर्ण बना दिया है। ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के बाद अब एशिया में भी कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट फैल रहा है। रूस और इजरायल से डेल्‍टा स्‍ट्रेन के एक सब-वेरिएंट के मामले पता चले हैं।

ब्रिटेन में बिगड़े हालात

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते तीन दिनों से 50 हजार के करीब है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के विकसित रूप की वजह से ऐसा हो रहा है। उनका कहना है कि अगर कोविड-19 का यह रूप जल्द नहीं रोका गया, तो ब्रिटेन में जल्द ही चौथी लहर आ सकती है।

क्या है कोरोना का नया वैरिएंट, कितना खतरनाक?

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26