Gold Silver

आप कैसे और कौनसा चुने विषय,देंगे एक्सपर्ट राय,पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमजन तक देश-प्रदेश और शहर की प्राथमिकता से खबरें पहुंचाना वाला खुलासा पार्टल अब विद्यार्थियों के लिये नई पहल लेकर आया है। खुलासा विद्यार्थियों की समस्या-उनका समाधान नाम से चलाने जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों की ओर से पूछे जाने वाले प्रश्नों का जबाब देंगे। रविवार को प्रसारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थी सिन्थसिस के निदेशक डॉ मनोज बजाज से विज्ञान विषय में आ रही परेशानियों के बारे में अपनी राय ले सकेंगे। वे विद्यार्थियों के विषय चयन,संबंधित विषय में आने वाली बाधाओं और उनके निवारण पर विद्यार्थियों की ओर से पूछे गये सवालों का जबाब देंगे। अगर ऐसे विद्यार्थी हमारे इस अनूठे कार्यक्रम से जुडऩा चाहते है। तो शनिवार तक अपने सवाल 9352215595 नंबर पर वाटसएप कर सकते है। हम इस कार्यक्रम को खुलासा के फेसबुक पेज पर चलाकर विद्यार्थियों के प्रश्नों का एक्सपर्ट के जरिये समाधान आप तक पहुंचाएंगे। अगर आपने हमारे फेसबुक पेज को अभी तक लाइक नहीं किया है। तो तुरंत पहले खुलासा ऑनलाइन पेज को लाइक करें और अपनी अध्यापन में आ रही समस्या का समाधान पावें।

Join Whatsapp 26