भाजपा नेता सहित कईयों के घर तोड़े, सोशल मीडिया पर केबिनेट मंत्री को टैग करके लिखा, आज हमारे घर टूटे है, कल तेरा गुरुर टूटेगा

भाजपा नेता सहित कईयों के घर तोड़े, सोशल मीडिया पर केबिनेट मंत्री को टैग करके लिखा, आज हमारे घर टूटे है, कल तेरा गुरुर टूटेगा


खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति के गांव राजेरा में इन दिनों अस्सी से ज्यादा मकानों को अवैध कब्जे बताते हुए तोड़ दिया गया है। इसमें एक घर भारतीय जनता पार्टी के आईटी संयोजक कोजूराम सारस्वत का भी है। सारस्वत ने सोशल मीडिया पर अपने घर पर चलती जेसीबी का वीडियो वायरल करते हुए केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को टैग किया है। साथ ही लिखा है कि आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरुर टूटेगा। बताया जा रहा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही सारस्वत और गोदारा के बीच अनबन चल रही है।

जानकारी के अनुसार बीकानेर पंचायत समिति गुंसाईसर से कतरियासर के बीच राजेरा गांव आता है। इस गांव में ही प्रशासन ने कब्जे तोड़े हैं। करीब अस्सी घरों को तोड़ दिया गया है। अभी मकान तोडऩे का सिलसिला जारी है। दरअसल, यहां से नेशनल हाइवे गुजर रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि इस नेशनल हाइवे को राजेरा गांव के अंदर से निकालने के बजाय बाहर से निकाला जाना चाहिए था। बीस फीट की रोड को चालीस फीट की करने के लिए अस्सी घरों को तोड़ा गया है, ये कहां तक उचित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |