ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान जलकर हुआ राख

ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान जलकर हुआ राख

बज्जू खुलासा न्यूज़ संवाददातातिला राम आर डी 860 बज्जू उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत बांगड़ सर के चक आर डी 888 निवासी कालूराम मेघवाल पुत्र भूराराम मेघवाल की ढाणी में अचानक आगजनी हो जाने से पूरी ढाणी एवं ढाणी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है ओढऩे बिछाने के बिस्तर चारपाई पहनने के वस्त्र घरेलू जरूरतमंद बर्तन खाने पीने का सामान तथा सोने चांदी के आभूषण नगदी रुपए सहित ढाणी में रखा पूरा सामान जलकर आग की भेंट चढ़ गया है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |