
गैंस सिलेंडर की टंकी फटने से झोपड़े में लगी आग से घरेलू सामान जलकर हुआ राख






बीकानेर। नोखा तहसील के केड़ली गांव में बुधवार रात को गैस सिलेंडर की टंकी फटने से आग लग गई, जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार केड़ली गांव में मुरलीराम परिवार सहित झोपड़े में रहता है। बुधवार रात को झोपड़े में रखी गैस टंकी फट गई, जिससे झोपड़े में आग लग गई। झोपड़े से धुआं निकला देखकर सभी लोग आज बुझाने में जुट गए।।ग्रामीणों की मदद से पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। करीब एक गंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक पीडि़त मुरलीराम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। जिला प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है। पीडि़त गरीब व मजदूरी पेशा वाला व्यक्ति है। दुबारा से घर बना पाना मुश्किल है। इस संबंध पांचू थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है।


