रीट पेपर लीक मामले में सदन गूंजा, सीबीआई जांच की मांग पर विपक्ष का तीसरे दिन भी हंगामा

रीट पेपर लीक मामले में सदन गूंजा, सीबीआई जांच की मांग पर विपक्ष का तीसरे दिन भी हंगामा

जयपुर: रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर विधानसभा में घमासान जारी है. आज तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच ही संपन्न हुई. स्पीकर ने गतिरोध खत्म करने के लिए पक्ष-विपक्ष के सदस्यों को अपने चेंबर में बुलाया लेकिन बात नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. रीट पेपर लीक मामले पर सड़क से लेकर सदन तक हंगामा मचा है. विधानसभा में आज लगातार तीसरे दिन भी रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा बरपा रहा.

सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. प्रश्नकाल के दौरान आज भी भाजपा विधायकों ने अपने सवाल नहीं पूछे. लेकिन आसन से स्पीकर ने उन सवालों पर भी मंत्रियों का जवाब दिलाया. प्रश्नकाल की पूरी कार्यवाही हंगामे के बीच चली तो वहीं शून्यकाल की शुरुआत भी हंगामे के साथ ही हुई. विपक्ष के विरोध के दौरान वो चार विधायक भी सदन के अंदर ही रहे जिन्हें कल पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने विपक्ष के इस रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा यह अच्छे पार्लियामेंट्रीयन की निशानी नहीं है. आप जो परंपरा बना रहे हैं उसका इतिहास लिखा जाएगा और संसदीय परंपराओं को तोड़ने का श्रेय आपको जाएगा. स्पीकर ने कहा कि आप संसदीय लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. आप विरोध करिए, सरकार अपनी बात कहेगी और जनता निर्णय करेगी .लेकिन यह हाउस हंगामा करने के लिए नहीं है बल्कि जनता के मुद्दों पर डिस्कस करने के लिए है. स्पीकर ने यह भी कहा कि जिन चार सदस्यों को निलंबित किया गया है उन्हें अंदर लाने का अधिकार आपको नहीं है.

इस दौरान पक्ष-विपक्ष में नोंक-झोंक भी देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि केवल विपक्ष के सदस्यों पर कार्यवाही की गई जबकि कल सत्ता पक्ष के सदस्यों का व्यवहार भी उचित नहीं था. रीट पेपर लीक मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पेपर मेरे समय में भी आउट हुए थे यह बात स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन राजस्थान में माफिया गैंग तैयार हो गए है जो कोचिंग संस्थानों के साथ मिलीभगत कर इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि शिक्षा संकुल ही ऐसी जगह क्यों थी जहां पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल के नामजद लोगों को नियुक्त किया गया. वहां एक से एक घटिया लोगों को लगाया गया जिन्हें पहले भी ऐसी कारगुजारियों में पकड़ा गया .

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |