घर पर सो रहे पूरे परिवार पर किया जानलेवा हमला,एक बुजुर्ग महिला सहित तीन घायल

घर पर सो रहे पूरे परिवार पर किया जानलेवा हमला,एक बुजुर्ग महिला सहित तीन घायल

 

महेश देरासरी
महाजन । समीपवर्ती गांव करनाना ताल में अज्ञात लोगों ने एक सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग गम्भीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात 3 बजे 10-12 अज्ञात लोगों ने करनाना ताल निवासी रामप्रताप के घर पर सो रहे परिवार पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग गम्भीर घायल हो गए। वहीं तीन-चार लोगों को हल्की चोटे आई है । शोर-गुल सुनकर अड़ोस-पड़ोस के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगो को देखकर आरोपी मोके से भाग निकले। जिसमे एक आरोपी का मोबाइल घटना स्थल पर गिर गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी महाजन पुलिस को दी। महाजन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घायलों को महाजन होस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायलों को बीकानेर पीबीएम होस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।

Join Whatsapp 26