
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, चार लाख रुपए और घरेलू सामान जला





खुलासा न्यूज। चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 4 में ईदगाह के पास घर में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने पर घर के लोगों और पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक जरूरी सामान जलकर खाक हो गया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह नई ईदगाह के सामने हारून सिरोहा के घर में करीब सुबह 3 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से हारून सिरोहा के घर की अलमारी में रखे करीब 4 लाख रुपए जल गए। आग लगने से हारून का राशन कार्ड, मजदूर कार्ड कार्ड और जमीन के कागजात जल गए। हारून ने कुछ दिन पहले ही 2 घोड़े 3 लाख 50 हजार रुपए में बेचे थे। जो रुपए आग लगने के कारण जल गए। आग से फ्रिज, बिस्तर, जेवरात और बच्चों के जरूरी कागजात भी जल गए। आग से लाखों रुपए का घरेलू सामान जल गया। आग लगने पर घर के लोगों और पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक जरूरी सामान जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना से हेड कॉन्स्टेबल नमोनारायण ने घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।

