
शहर के मोहता सराय में मकान गिरा, कोई जनहानि नहीं, देखे वीडियों




बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में मंगलवार सुबह अचानक दो मकान गिर गये। मिली जानकारी के अनुसार मोहता सराय के पास गंगाशहर थाना इलाके में दो मकान गिर गये जो बजरी की खान के ऊपर बनो हुए थे । पिछले दो दिन से हो रही बारिश से बजरी की खान ढहने से उस पर बने मकानों का पिछला हिस्सा गिर गया। लेकिन बड़ी बात ये रही कि मकानों के गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है। बाबूलाल नामबजरी की खान पर बने और मकानों में भी नुकसान हो सकता है




