
सलाद की उलाहना देने पर होटल मालिक ने ग्राहक का सिर फोड़ा






जोधपुर, राजस्थान में जोधपुर के होटल में सलाद की उलाहना देनी एक व्यक्ति को भारी पड़ गई। होटल मालिक ने कहासुनी के बाद अपने ही होटल में खाना खाने आए ग्राहक के साथ जमकर मारपीट की। होटल कर्मचारियों के साथ मिलकर उसने उस ग्राहक का सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने इस मामले में जोधपुर के महामंदिर थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी करवाया है। उधर, घटना के बाद से ही होटल मालिक फरार है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।महामंदिर थाना से मिली जानकारी अनुसार बनाड़ के देवलिया का रहने वाला महेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह बनाड़ क्षेत्र के होटल में खाना खाने आया, जहां उसने परोसे गए सलाद में नुक्स निकाल दिया।
इसको लेकर कहासुनी हो गई। बोलचाल के बाद बढ़ी तकरार से तैश में आए होटल मालिक ने ग्राहक की पिटाई कर दी। होटल मालिक श्रवण सिंह व उनके स्टाफ ने ग्राहक महेंद्र सिंह से झगड़ करने के साथ पिटाई कर दी। लात-घूसों व डंडे से की गई पिटाई से उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की ओर से जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाना में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले में आरोपी होटल संचालक की तलाश कर रही है।
जोधपुर शहर के रातानाडा स्थित सब्जी मंडी भाटी चौराहा के पास में एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने गल्ले से 85 हजार की नगदी उड़ा ली। होटल मालिक की तरफ से रातानाडा थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरें में कैद होने पर होटल कर्मचारी की कारस्तानी सामने आई है। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि रातानाडा स्थित भाटी चौराहा सब्जी मंडी के पास रूद्राक्ष नाम से रेस्टारेंट में होटल का कर्मचारी महेंद्र सिंह राठौड़ आया और सुबह के समय गल्ले में रखे 85 हजार 700 रुपये चोरी कर लिए। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर उसकी कारस्तानी सामने आई।


