
बीकानेर में तेज गर्मी : दोपहर बाद उमस ने खूब परेशान किया, कूलर पंखे भी बेअसर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर
में इन दिनों तेज गर्मी असर दिखा रही है। पारा सोमवार को तापमान 44.2 डिग्री रहा। ऐसे में जिले के अलग-अलग इलाकों में लोग गर्मी से परेशान होते दिखे। सुबह से हवा में महसूस हो रही नमी शाम होते-होते गायब हो गई। इसी का असर मौसम पर भी दिखा। सुबह हवा में ठंडक दस बजे तक लू के थपेड़ों में बदल गई। दोपहर बाद उमस ने खूब परेशान किया। दिन में कूलर पंखे भी बेअसर नजर आए।
पेड़ों की छाया में ढूंढा आसरा
गर्मी से लोग बेहद परेशन रहे। चेहरे और सिर ढककर लोगों गर्मी से बचाव करते रहे वहीं बर्फ और कोल्ड ड्रिंक की बिक्री भी तेज हुई। शहर में लोग पेड़ों की छाया तलाशते रहे। दोपहर में तेज गर्मी के चलते लोगों ने घरों के आगे पानी डालकर राहत पाई। वहीं शहर के अलग-अलग हिस्सों में वाहनों पर निकले लोग गर्मी से बचाव करते दिखे।
48 घंटे बाद मिल सकती है राहत
इलाके में पड़ रही तेज गर्मी से 48 घंटे बाद राहत मिल सकती है। इस दौरान इलाके पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इफेक्ट डाल सकता है। इसके असर से 48 घंटे बाद बूंदाबांदी हो सकती है। वेदर एक्सपर्ट बताते है कि जिले के कुछ हिस्सों पर इसका असर नजर आ सकता है।


