
विद्यार्थियो को गर्म जर्सी वितरित






बीकानेर व्यापार उघोग मंडल की सकारात्मक पहल
बीकानेर । कर्तव्य पथ पर रहते हुए अनुशासन को सर्वोपरि मानते हुए छात्रो को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि वे समाज राष्ट्र के प्रति उनकी सोच का उपयोग हो सके। यह बात बीकानेर व्यापार उधोग मंडल उपाध्यक्ष विष्णु पुरी ने शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,पवनपुरी दक्षिण विस्तार में बीकानेर व्यापार उघोग मंडल द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत 245 वि़द्यार्थियो के गर्म स्वेटर जर्सी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधित करते हुए कही ।
उपाध्यक्ष पुरी ने श्रेष्ठ बनने के लिए हमेशा समय का सदुपयोग करने का आव्हान बालको से किया । उन्होने कहा कि छात्र लक्ष्य प्राप्ति के लिए शार्टकट को अपनाने के स्थान पर मेहनत करे और अपनी क्षमताओ को विकसित करते हुए नैतिकता को बनाये रखते हुए कार्य करे तो निश्चित ही समाज उत्थान की और अग्रसर होगा।
बीकाजी गु्रप द्वारा सभी विद्यार्थियो को वितरित नमकीन पैकेट तथा उघोग मंडल द्वारा वितरित गर्म स्वेटर जर्सी मिलने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली तथा खिलखिलाते चेहरे की मुस्कान यह दर्शा रही थी कि वास्तव में गर्म स्वेटर/जर्सी की आवश्यकता बच्चो को कितनी थी।बीकानेर व्यापार उधोग मंडल से जुडे विनोद भोजक ने कहा कि सरकारी योजना के साथ जनसहभागिता भी आवश्यक हेै ताकि सरकारी विद्यालयो में संसाधनो के माध्यम से अध्ययनरत बालक बालिकाओ के विकास को आगे बढाया जा सके। अध्यक्षता करते हुए पूर्व शिक्षाधिकारी नवनीत सिह भदौरिया ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच से किया गया कोई भी परिश्रम अथवा कार्य जीवन को आगे बढाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संस्था प्रधान विमला मीणा ने सामाजिक सरोकार के तहत जर्सी वितरण के लिए बीकानेर व्यापार मंडल से पधारे आगुन्तको का स्वागत किया।कार्यक्रम में सुशील शर्मा ,सतीश पुरोहित ,सत्यप्रकाश भार्गव,प्यारेलाल खडगावत, रवि आचार्य,मौहम्मद रमजान,किरण कवॅर, सविता राव,विजयसिंह,देवेन्द्र जाखड, सुमन चौधरी, विजय व्यास, आदि भी उपस्थित रहे।संचालन देवेन्द्र जाखड ने किया तथा आभार रवि आचार्य ने व्यक्त किया।


