बज्जू में बनेगा हॉस्पिटल, आईजीएनपी ने 25 बीघा जमीन के लिए दी एनओसी दी, हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा अधिग्रहण

बज्जू में बनेगा हॉस्पिटल, आईजीएनपी ने 25 बीघा जमीन के लिए दी एनओसी दी, हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा अधिग्रहण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के बज्जू क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की 25 बीघा जमीन पर उप जिला चिकित्सालय स्थापित होगा। इसके लिए नहर प्रशासन एनओसी जारी कर चुका है। हेल्थ डिपार्टमेंट इसका अधिग्रहण अब करेगा। विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने हेल्थ मिनिस्टर को इसकी जानकारी दी है। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बुधवार को जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मुलाकात की। उन्होंने बज्जू में स्वीकृत उप जिला अस्पताल के लिए आईजीएनपी से स्वीकृत भूमि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिग्रहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आईजीएनपी की ओर से उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए 25 बीघा भूमि आवंटन की एनओसी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को जल्द इसका कब्जा लेना चाहिए, जिससे भवन निर्माण की कार्रवाई जल्दी ही शुरू हो सकें। उन्होंने कहा- क्षेत्र में उप जिला अस्पताल बनने से सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। चिकित्सा मंत्री ने इस पर शीघ्र कार्यवाही का विश्वास दिलाया। विधायक भाटी ने देशनोक और गडिय़ाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने का आग्रह किया। इससे दोनों क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ और अधिक बेहतर तरीके से मिल सकेगा। उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी 108 चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को भरने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने की बात कही। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अगले दस दिनों में रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य साथ रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |