बीकानेर में कोरोना सेंटर का डरावना वीडियो, अधीक्षक डॉ. सलीम से शहरवासियों का उठा विश्वास

बीकानेर में कोरोना सेंटर का डरावना वीडियो, अधीक्षक डॉ. सलीम से शहरवासियों का उठा विश्वास

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस खौफ के बीच कोरोना सेंटर का भयावह वीडियो समने आया है।  एक तरफ जहां कोविड-19 में साफ-सफाई की महत्ता बताई जा रही है वहीं दूसरी ओर बीकानेर कोविड सेंटर हालात बद से बेदतर है और समय पर भी रोगियों को भोजन की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है।  मेडिकल कॉलेज में बने कोविड सुपर स्पेशलिटी सेंटर की हालत एक सामान्य वार्ड की तरह हो चुकी है। उससे भी बड़ी और आत्मा को झकझोर देने वाली बात यह है कि यहां मरीजों को दाने-पानी के लिए भी घंटों तड़पना पड़ता है। आज बीजेपी शहर महामंत्री मोहन सुराणा को शिकायत मिली कि सेंटर में मरीजों को भूख से तड़पना पड़ रहा है। उनके सींथल निवासी रिश्तेदार भी इस सेंटर में भर्ती है। इस पर वे वहां खाना देने पहुंचे। रात के साढ़े नौ बजे चुके थे, लेकिन वहां भोजन नहीं पहुंचा था। मरीजों से बात करते हुए वीडियो बनाया गया। वीडियो में एक मरीज के मोबाइल में 9:32 का समय साफ तौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस सेंटर में बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़ व नागौर जिलों के मरीज भी आते हैं। वहीं अभी भर्ती मरीजों में एक दस साल का बालक भी है। वहीं यहां गंदगी का ढ़ेर भी लगा है। कोरोना पीड़ितों से इस तरह की अमानवीयता प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करती है।

जो वीडियो सामने आया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन कोविड को लेकर कितने गंभीर है ?

बहरहाल, घबराये हुए पीबीएम प्रशासन ने अपने डॉक्टर्स को मुंह नहीं खोलने की वार्निंग दे दी है,लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक पीबीएम अधीक्षक डॉ. सलीम लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना रवैया अख्तियार किये रहेंगे।

कोरोना के बढ़ता ग्राफ इस बात की पुष्टि हो रही है कि पीबीएम अस्पताल संक्रमित हो चुका है बल्कि अधीक्षक डॉ. मोहम्म्द सलीम भी इस कोरोना को बेहद हल्के में ले रहा है। ऐसे में जिले में सक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में अभी के हालात यह है कि जहां-पांव रखे वहीं कोरोना का खतरा है।
पीबीएम में किस तरह लापरवाही की जा रही है। हालातों को देखकर एसेसा लग रहा है कि पीबीएम अधीक्षक मोहम्मद सलीम से पीबीएम नहीं संभल रहा है। अगर यही स्थिति रही तो आगामी परिणाम भयवाह होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=i79JDgzYz3k 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |