Gold Silver

भयावह हालात : फैल रहा है कोरोना, मरने वालों में 30% ग्रामीण इलाकों से

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘पिछली बार कोरोना गांव में नहीं फैला था, लेकिन अब गांवों में फैल रहा है। कोरोना से मरने वालों में 30 फीसदी गांवों के हैं। छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में हालात भयावह हो रहे हैं। हमारे डूंगरपुर, बासंवाड़ा, जालौर, उदयपुर की तरफ हालत बिगड रहे हैं। इन जिलों में गुजरात से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है।

राजस्थान में अभी तो मृत्यु दर 1 फीसदी से कम है। पिछली बार 9 अप्रैल को कोरोना के 30 मामले आए। इस बार 4401 आ गए। 2020 में 9 अप्रैल को कुल कोरोना के 413 केस थे, आज प्रदेश में 24020 कोरोना केस हो गए हैं।’

Join Whatsapp 26