
भीषण सड़क हादसाः अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन जनो को लिया अपनी चपेट मे, गंभीर घायल





बीकानेर।डूंगरगढ़ हाइवे पर सतलेरा गांव के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में काशीराम नाम के युवक की हालत गंभीर है, अज्ञात वाहन की टक्कर में काशीराम के पैर के चिथड़े उड़ गए। अन्य दो युवकों रामनिवास और हनुमान को भी चोटें आई है, परंतु उनकी हालत खतरे से बाहर है।
घटना की सूचना मिलते ही घायलों की गंभीर स्थिति के चलते उसे पीबीएम के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। थाना सदर ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |