Gold Silver

भीषण सड़क हादसा,पिकअप पलटी, 2 की मौत,19 गंभीर घायल

नागौर। जिले के बूड़सू-कचोलिया हाईवे पर सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन पलटने से भीषण हादसा हुआ है। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं 15 महिला और 4 पुरुष सहित कुल 19 जने घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से वाहन को सीधा करवाकर सभी घायलों को कुचामन अस्पताल पहुंचाया। यहां 6 जनो को ज्यादा हालत खराब होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसा सोमवार सुबह बूड़सू-कचोलिया हाईवे पर हुआ, जहां अचानक एक पिकअप वाहन पलट गया। पिकअप में सवार महिला-पुरुष कुचामन से तोषीणा में अपने किसी रिश्तेदार की शोक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन हाईवे पर पलट गया। हादसे में रामुडी देवी पत्नी रतलाल गुर्जर (71) निवासी कुचामन व द्रोपदी देवी पत्नी हेमाराम गुर्जर (50) निवासी कुचामन की मौत हो गई, वहीं 15 महिला और 4 पुरुष सहित कुल 19 जने घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से वाहन को सीधा करवाकर सभी घायलों को कुचामन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 6 जनो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस दौरान कुचामन ले जाते समय एक और घायल महिला ने दम तोड़ दिया। दोनों शव कुचामन के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए है।

Join Whatsapp 26