
जयपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर,दो गंभीर रूप से घायल







जयपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर,दो गंभीर रूप से घायल
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह हुए ट्रक और बस की टक्कर के हादसे के बाद जयपुर रोड पर दो कारों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा जयपुर रोड पर उदासर फांटे के करीब हुआ है। इस हादसे में दो युवकों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जिन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद जयपुर हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद पहुंची जेएनवीसी पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाकर रास्ता खोला।


