रावतसर के भीषण सड़क दुर्घटना, अनूपगढ़ के दम्पती की मौत, पुत्र गंभीर घायल

रावतसर के भीषण सड़क दुर्घटना, अनूपगढ़ के दम्पती की मौत, पुत्र गंभीर घायल

हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील के गांव थालड़का एवं चाइयां के मध्य नोहर मार्ग पर ईंट भट्टे के पास सोमवार देर रात्रि एक सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में एक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। इसमें श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ तहसील के पति-पत्नी की मौत हो गई तथा उनका 30 वर्षीय पुत्र गंभीर घायल हो गया। अनूपगढ़ निवासी व्यापारी दम्पती उत्तरप्रदेश के बरनावा के बागपथ में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। रावतसर के पास उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई व उनका पुत्र गंभीर घायल हो गया।

सड़क दुर्घटना सोमवार देर रात्रि हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद दोनों को पहले रावतसर ले जाया गया। जहां से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस पर परिचित उनके शवों को अनूपगढ़ कस्बे ले गए। जानकारी के अनुसार पवन कुमार (55 वर्ष)पुत्र नोरंग लाल अपनी पत्नी शीला (53 वर्ष) व अपने पुत्र राजेश (30 वर्ष) के साथ उत्तरप्रदेश में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापिस रात्रि के समय घर लौट रहे थे। रावतसर के पास गांव थालड़का एवं चाइयां के मध्य एक ईंट भट्टे के पास पहुंचने पर सामने से तेज गति व लापरवाही से आ रहे वाहन से बचते हुए उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही दम्पति की मौत हो गई। जिन्हें रावतसर के राजकीय अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रावतसर से उन्हें अनूपगढ़ कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां भी एक बार पुन: मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दे दी। घायल राजेश को इलाज के लिए हनुमानगढ़ ले जाया गया। जहां से उन्हें अन्यत्र रैफर कर दिया गया। सूचना पर अनूपगढ़ कस्बे के लोग मृतक के घर ढाढ़स पहुंचाने के लिए पहुंचे। मृतक किरयाणा का दुकानदार था। कस्बे की सभी किरयाणा की दुकानें शोक स्वरूप बंद रही। उक्त मामले में मृतक के पुत्र सुनील कुमार ने पुलिस थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |