
बीकानेर में इस जगह भीषण सड़क हादसा, जिंदा जला चालक



बीकानेर में इस जगह भीषण सड़क हादसा, जिंदा जला चालक
बीकानेर। भीषण सड़क हादसे में चालाक जिंदा जल गया। लूणकरणसर के राजमार्ग-62 पर दो ट्रकों में भिड़ंत हो जाने और आग लग जाने से एक ड्राइवर के जिंदा जल जाने की खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे के आसपास आमने-सामने से आ रहे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गयी।
भिड़ंत के बाद दोनो ट्रकों में आग लग गयी और एक ट्रक का चालक जिंदा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। फिलहाल जिंदा जलने वाले चालक के शिनाख्त नहीं हो पायी है। भिड़ंत के बाद आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गयी।




