
भीषण सड़क हादसा: बस ट्रक और मोटरसाइकिल से टकराई, 71 की मौत





भीषण सड़क हादसा: बस ट्रक और मोटरसाइकिल से टकराई, 71 की मौत
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के गुजारा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ईरान से लौट रहे प्रवासी अफगान नागरिकों को ले जा रही बस ट्रक और मोटरसाइकिल से टकरा गई और बस में आग लग गई। हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 17 बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में ट्रक पर सवार 2 और मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोग भी शामिल हैं।
बस में सवार लोग हाल ही में ईरान से निर्वासित किए गए अफगान नागरिक थे और इस्लाम कला बॉर्डर क्रॉसिंग से काबुल की ओर जा रहे थे। इस हादसे में केवल 3 लोग ही जीवित बचे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रांतीय अधिकारी के मुताबिक, बस की तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही इस भीषण सड़क हादसे की मुख्य वजह बनी।

