
भीषण सड़क हादसा: लग्जरी बस ने खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत, 20 घायल




भीषण सड़क हादसा: लग्जरी बस ने खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत, 20 घायल
खुलासा न्यूज़। अलवर जिले में मंगलवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक लग्जरी बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में बस कंडक्टर और ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस और ट्रक के ड्राइवर समेत 20 यात्री घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 6 बजे पिनान कट के पास हुआ। दिल्ली से अहमदाबाद जा रही बस में कुल 36 यात्री सवार थे। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई, और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
राजगढ़ थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। घायलों में से कुछ को अलवर जिला अस्पताल, जबकि कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस के आगे के हिस्से में बैठे यात्रियों को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं।




