
भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक करते समय भिड़ी कार-बोलेरो, चार लोगों की मौके पर मौत, छ: गंभीर घायल






भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक करते समय भिड़ी कार-बोलेरो, चार लोगों की मौके पर मौत, छ: गंभीर घायल
खुलासा न्यूज़। जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में बोलेरो और थार की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हैं। हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसा आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ। आंधी (जयपुर) थाने के एएसआई सुरेंद्र ने बताया- नेशनल हाईवे पर डांगरवाड़ा के पास हादसा हुआ है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से आंधी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद गाड़ियों में फंसे पैसेंजर
सुरेंद्र ने बताया- प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है। आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, जिसके कारण दोनों गाड़ियों में पैसेंजर बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान चंद्र प्रकाश (40) पुत्र बद्री नारायण गुर्जर, रामदयाल (25) पुत्र शिवदयाल गुर्जर, सरदार (50) पुत्र अर्जुन गुर्जर निवासी बरोली और चौथे की पहचान नरेंद्र पुत्र पूरण के रूप में हुई है।


