
इस एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा : कार पर पलटा अनियंत्रित कंटेनर, ननद-भाभी की मौके पर मौत




इस एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा : कार पर पलटा अनियंत्रित कंटेनर, ननद-भाभी की मौके पर मौत
चेचट (कोटा)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर देहरादून लौट रहे एक परिवार की कार को पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। शराब के नशे में धुत चालक का कंटेनर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग बाल-बाल बच गए।
पीछे से मौत बनकर आया कंटेनर
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 8 लेन टोल के पास पुलिया के नीचे यह हादसा हुआ। देहरादून निवासी कुलदीप सिंह भंडारी अपने परिवार के साथ उज्जैन से लौट रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर कार के पिछले हिस्से पर पलट गया।
कंटेनर के भारी वजन से कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सूचना पर थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा पुलिस जाप्ते और एक्सप्रेस-वे पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी और क्रेन की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कंटेनर को हटाया गया और कार में फंसी महिलाओं के शव बाहर निकाले गए।
कार के पीछे बैठी शिवानी चौहान (42), पत्नी कुलदीप सिंह, निवासी देहरादून (उत्तराखंड) और सुधा राणा (45), बहन कुलदीप सिंह, निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे अर्जुन सिंह, कुलदीप सिंह भंडारी (43) और उनका भांजा वर्धमान राणा (21) सुरक्षित बच गए। पुलिस दोनों शवों को मोड़क चिकित्सालय ले गई, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक महिलाएं आपस में ननद और भाभी थीं।



